Skip to main content

Daily Current Affairs 5 November 2018


Daily Current Affairs 5 November 2018

प्रश्न-1. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग में सुधार हेतु बधाई कब दी गई?

(अ)- 1 नवंबर 2018
(ब)- 2 नवंबर 2018 ✔
(स)- 3 नवंबर 2018
(द)- 4 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन के माध्यम से इज ऑफ डूइंग रैंकिंग में सुधार हेतु बधाई दी गई कारोबार करने के लिहाज से दुनिया में भारत की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है इज ऑफ डूइंग रैंकिंग में भारत ने 23 अंकों की उछाल के साथ 77 वीं रैंक प्राप्त की है

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के अनुसार 125 अरब की आबादी वाले देश में 4 साल के अंदर 65 रैंक का सुधार बहुत ही सराहनीय कार्य है वर्ष 2014 में कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 142 वे स्थान पर था और आज वर्तमान में 77 वें पायदान पर है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला लक्ष्य विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में शीर्ष 50 में स्थान प्राप्त करना है।

प्रश्न-2. 2 नवंबर 2018 को किस देश के राष्ट्रपति ने सऊदी पत्रकार को मारने का आदेश सऊदी अरब सरकार के सर्वोच्च स्तर से आया बताया?

(अ)- अमेरिका
(ब)- अफगानिस्तान
(स)- तुर्की ✔
(द)- चीन

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोदान ने सऊदी पत्रकार खगोलीय को मारने का आदेश सऊदी अरब सरकार के सर्वोच्च स्तर से आया बताया तुर्की के राष्ट्रपति के अनुसार 2 अक्टूबर 2018 को सऊदी वाणिज्य दूतावास के भीतर खुशी को मारने का आदेश सऊदी अरब के शाह सलमान द्वारा नहीं दिया गया था

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब के द्वारा सऊदी पत्रकार खुशी को मारने का आदेश सऊदी अरब सरकार के सर्वोच्च स्तर से आया था अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्य होने के नाते खगोशी की मौत के कारणों का पता करना उनकी जिम्मेदारी है। तुर्की के राष्ट्रपति के अनुसार सऊदी पत्रकार खुशी की हत्या को छुपाने का प्रयास भी कर रहे हैं

इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक ने 31 अक्टूबर 2018 को को घोषणा की अमेरिका में निर्वासन में रह रहे खगोशी जैसे ही वाणिज्य दूतावास में घुसे पूर्व नियोजित तरीके से उनका गला घोट दिया गया और उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए

प्रश्न-3. नासा का डाँन अंतरिक्ष यान मिशन जोकि दो शुद्र ग्रह की पट्टी में 2 सबसे बड़े ग्रह का अध्ययन करना इसका उद्देश्य था, कब समाप्त हुआ?

(अ)- 31 अक्टूबर 2018
(ब)- 1 नवंबर 2018
(स)- 2 नवंबर 2018 ✔
(द)- 3 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को नासा का डॉन अंतरिक्ष यान मिशन इधर समाप्त होने के बाद 11 साल के बाद समाप्त हो गया इस मिशन के द्वारा सौर मंडल के कई रहस्य को उजागर किया इस मिशन का उद्देश्य क्षुद्रग्रहों वेस्टा और केयर्स का अध्ययन करना था। 46.7 करोड़ डॉलर की लागत वाला यह मिशन 2007 में शुरू किया गया था

डॉन अंतरिक्ष यान मिशन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को नासा के डीप स्पेस नेटवर्क के साथ निर्धारित संपर्क साधने में विफल रहा। उड़ान दल ने संपर्क नहीं होने के अन्य संभावित कारणों को समाप्त करते हुए अंतरिक्ष यान में अंततः हाइड्रोजन समाप्त हो गई जिस दिन से अंतरिक्ष यान संचालित होता है जिसके कारण यह मिशन समाप्त हुआ

प्रश्न-4. भारत ईरान से तेल खरीदने में कौन सा सबसे बड़ा खरीददार देश है?

(अ)- पहला
(ब)- दूसरा✔
(स)- तीसरा
(द)- चौथा

व्याख्या➖ भारत ईरान से तेल खरीदने में दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है पहले स्थान पर चीन है भारत की सकल घरेलू वृद्धि को बनाए रखने के लिए ईरानी तेल का व्यापार बहुत ही अहम है अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल करना पूरी तरह बंद कर दें

नई दिल्ली ने अपनी अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभाव के कारण ईरान से तेल आयात जारी रखने पर दबाव डाला था सितंबर में भारत यूएस 2+ 2 वार्ता के दौरान अमेरिका ने भारतीय पक्ष से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना खुद वाशिंगटन के हित में नहीं है

उस समय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और माइक पॉम्पियो ने ईरान से तेल आए जारी करने के मुद्दे पर चर्चा की थी भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है भारत के कच्चे तेल की कुल जरूरतों का 85% और प्राकृतिक गैस की आवश्यकताओं का 34% आयात से पूरा किया जाता है

प्रश्न-5.. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2015 में हुए परमाणु समझौते के तहत हटाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को ईरान पर पुनः कब लागू किया जा रहा है?

(अ)- 4 नवंबर 2018
(ब)- 5 नवंबर 2018 ✔
(स)- 6 नवंबर 2018
(द)- 7 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 5 नवंबर 2018 से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में हुए परमाणु समझौते के तहत हटाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को इरान पर पुनः लगाया जा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए इन प्रतिबंधों से भारत सहित आठ देशों को छूट दी जाएगी इन देशों को ईरान से तेल आयात करने के लिए अनुमति दी गई है

लेकिन धीरे-धीरे इन देशों को इरानी तेल पर अपनी निर्भरता खत्म करनी होगी अर्थात कम से कम 6 महीने में ईरान पर अपनी तेल की निर्भरता को जीरो करना होगा प्रतिबंध से 8 देश जिन्हें छूट दी गई है उनमें इटली, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश भी हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गेम ऑफ थ्रोन की स्टाइल में एक पोस्टर ट्वीट के माध्यम से बताया कि ईरान पर प्रतिबंध फिर से आ रहा है जुलाई 2015 में ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 अस्थाई सदस्यों के बीच परमाणु समझौता हुआ था जिसके तहत अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने समझौते के तहत ईरान को परमाणु कार्यक्रम खत्म करने के बदले में अमेरिकी बैन हटा लिया था

प्रश्न-6. राजस्थान के किस खिलाड़ी को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने जहीर खान के छह मैच में 11 विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड को तोड़ा है?

(अ)- पंकज शर्मा
(ब)- आदित्य गढ़वाल
(स)- दीपक चाहर
(द)- खलील अहमद ✔

व्याख्या➖ राजस्थान के टोंक जिले से संबंध रखने वाले खलील ने मात्र 6 मैच में 11 विकेट लेकर अपने रोल मॉडल और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ा खलील ने अपने शुरुआती 6 वनडे में 11 बल्लेबाजों को आउट किया 11 विकेट प्राप्त करके खलील आरपीसीए और धवल कुलकर्णी के बराबर आ गए उन्होंने भी अपने पहले 6 वनडे में इतने ही विकेट चटकाए थे

खलील जहीर खान को अपना रोल मॉडल मानते हैं अपने शुरुआती छह मैचों में 10 विकेट प्राप्त किए थे वर्तमान समय में राजस्थान के खलील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज है श्री अहमद ने एशिया कप 2018 से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी यह लेफ्ट हैंड से तेज गेंदबाजी करते हैं

प्रश्न-7.. वर्तमान समय में आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग मे ODI और टेस्ट दोनों में नंबर 1 क्रिकेटर खिलाड़ी है?

(अ)- महेंद्र सिंह धोनी
(ब)- विराट कोहली ✔
(स)- रोहित शर्मा
(द)- खलील अहमद

व्याख्या➖ वर्तमान समय में आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में ओडीआई ओर टेस्ट दोनों में नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली है विराट कोहली ने वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 133.55 की औसत से 14 पारियों में 1202 रन बनाए 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए

टेस्ट मैच में विराट कोहली द्वारा 59.05 की औसत से 10 मैचों की 18 पारियों में 1063 रन बनाए गए और 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए गए इसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 शतक लगाने के साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के अनुसार विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सुपरस्टार हैं

प्रश्न-8. 2 नवंबर 2018 को किस देश के साथ हुई वार्तालाप के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में संतुलित व्यापार समझौते होने की उम्मीद जताई?

(अ)- ईरान
(ब)- पाकिस्तान
(स)- फ्रांस
(द)- चीन ✔

व्याख्या➖ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 1 नवंबर 2018 को चीनी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के बाद 2 नवंबर 2018 को सूचित किया कि चीन के साथ संतुलित व्यापार समझौता होने की उम्मीद है

जी-20 सम्मेलन में वह अपने चीनी समकक्ष के साथ रात्रिभोज में भाग लेंगे लेकिन 267 अरब अमेरिकी डॉलर के अन्य चीनी उत्पादों पर और 25 फिसदी व्यापार शुल्क लगाने के लिए वह तैयार है जी-20 सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना में किया जाएगा यह 30 नवंबर और 1 दिसंबर तक संचालित होगा जहां अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति के मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है

प्रश्न-9. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली चीनी यात्रा पर चीन कब पहुंचे?

(अ)- 1 नवंबर 2018
(ब)- 2 नवंबर 2018 ✔
(स)- 3 नवंबर 2018
(द)- 31 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली चीन यात्रा पर 2 नवंबर 2018 को चीन पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की चीन यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच कई अरब डॉलर के सीपीईसी को को लेकर मतभेदों को दूर करना है वह मित्र देशों से संपर्क करना

जिससे उसे कड़े शर्तों पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत राशि नहीं लेनी पड़े चीन द्वारा पाकिस्तान को वर्तमान आर्थिक संकट से निजात दिलाने के लिए सहयोग किया जाएगा इसकी सूचना 3 नवंबर 2018 को शीर्ष अधिकारी द्वारा दी गई इन दोनों देशों ने 16 करार पर हस्ताक्षर किए

प्रश्न-10. 3 नवंबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किस देश में भारतीय राजदूत आर मसाकुई के नेतृत्व में भारतीय समुदाय को संबोधित किया गया?

(अ)- अफ्रीका
(ब)- इंडोनेशिया
(स)- इटली
(द)- जिंबॉब्वे ✔

व्याख्या➖ 3 नवंबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा अफ्रीकी देशों की यात्रा के दौरान जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में भारतीय राजदूत आर मसाकुई के नेतृत्व में भारतीय समुदाय को संबोधित किया गया इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जिंबाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनंगाग्वा और उपराष्ट्रपति जनरल डॉक्टर कोस्टैंटिनो से मुलाकात की।

इस अवसर पर भारत की गतिशीलता और आर्थिक विकास के देश को अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर एक उभरता सितारा बनाया इन के अनुसार भारत 8.2% की विकास दर के साथ दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था बन चुका है जिम्बाब्वे में निवास करने वाले व्यक्ति जिंबॉब्वे और भारत के बीच जीवंत सेतु की तरह है

भारत और जिंबाब्वे के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध है अपने संबंधों के कारण दोनों देशों ने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पाई है जो समय के साथ और जीवंत होती जा रही है

प्रश्न-11. किस देश के द्वारा अगर अमेरिका ने आरती प्रतिबंध नहीं हटाया तो परमाणु कार्यक्रम और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए अपनी प्योंगजिन नीति को फिर से शुरू किया जा सकता है?

(अ)- दक्षिण कोरिया
(ब)- उत्तर कोरिया ✔
(स)- जापान
(द)- इंडोनेशिया

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को उत्तर कोरिया द्वारा अगर अमेरिका द्वारा आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो परमाणु कार्यक्रम और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए उत्तर कोरिया अपनी पूंजी नीति को फिर से शुरू कर सकता है

मंत्रालय के इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन स्टडीज के निदेशक के नाम से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका को लगता है कि बार बार प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने से परमाणु निरस्त्रीकरण होगा उनके अनुसार संबंधों में सुधार और प्रतिबंध दोनों साथ साथ नहीं चल सकते

प्रश्न-12. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस क्षेत्र की इकाइयों को 59 मिनट में मिनट में एक करोड़ रुपए तक के लोन की ऑनलाइन मंजूरी की सुविधा वाला एक पोर्टल जारी कब जारी किया किया?

(अ)- 31 अक्टूबर 2018
(ब)- 1 नवंबर 2018
(स)- 2 नवंबर 2018✔
(द)- 3 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के विकास के लिए केंद्र सरकार की के योजनाओं की घोषणा की लघु और मध्यम उद्योग देश में दूसरा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला उद्योग है सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 नवंबर 2018 को क्षेत्र की इकाइयों को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक के लोन की ऑनलाइन मंजूरी की सुविधा वाला एक पोर्टल जारी किया माल और सेवा कर के तहत पंजीकृत सूक्ष्म लघु और मध्यम इकाइयां अब इस विधा के माध्यम से सिर्फ 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक कार्य कार्य कर सकती है जीएसटी के तहत पंजीकृत सूक्ष्म लघु और मध्यम इकाइयों को एक करोड़ रुपए की सीमा में अतिरिक्त कर्ज पर ब्याज दर में 2% की ब्याज सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है

प्रश्न-13. एयर क्वालिटी इंडेक्स के तहत देश के किस शहर ने प्रदूषण के स्तर में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया?

(अ)- लखनऊ
(ब)- मुंबई
(स)- कोटा
(द)- कानपुर ✔

व्याख्या➖ 28 और 29 अक्टूबर को कानपुर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में लिस्ट में टॉप पर था इस समय एयर क्वालिटी का स्तर 422 और 420 दर्ज किया गया था दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत ही नहीं बल्कि कानपुर को भी शामिल किया गया था

मई में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 स्थान पर था और कानपुर इस में पीएम 2.5 के 173 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के अनुसार टॉप पर था लगातार चौथी बार कानपुर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में टॉप पर बना हुआ है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार औद्योगिक शहर की हवा लगातार तय सीमा से 7 गुना ज्यादा दूषित हो गई है एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है कानपुर का प्रदूषण स्तर 53 अंक बढ़ गया है

प्रश्न-14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कब किया जाएगा?

(अ)- 4 नवंबर 2018
(ब)- 6 नवंबर 2018
(स)- 9 नवंबर 2018
(द)- 10 नवंबर 2018 ✔

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 नवंबर 2018 को वीडियो कांफ्रेंस के दौरान रिमोट के माध्यम से हरियाणा में वर्षों से अटके हुए कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा इसका मुख्य कार्यक्रम सोनीपत जिले के कुंडली में होगा जहां राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि होंगे

राज्य की लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा 2 नवंबर 2018 को इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गुरुग्राम की स्थित मैं सुधार होगा राज्य सरकार कुंडली मानेसर पलवल प्राधिकरण का गठन कर इस पर पांच स्मार्ट शहर बसाने का निर्णय लिया है यह शहर सिंगापुर से कम नहीं होंगे

इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर जनसंख्या का दबाव कम करना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे की लंबाई 83 किलोमीटर है जिसे 10 नवंबर 2018 को शुरू कर दिया जाएगा

*Blogger
https://draft.blogger.com/blogger.g?blogID=6033984807275094374#publishedposts

*FACEBOOK PAGE==https://www.facebook.com/iamwitheducation/*

*YOUTUBE CHANNEL=https://www.youtube.com/channel/UC53C1MI0ycNGWGuYDeJ31iQ*

*aaj ka video https://youtu.be/xbsaq3eaxuo*

*UNIQUE SOMVANSHI*
*CONTACT🗣📲📞 8851969941

Comments

Popular posts from this blog

Toll Free numbers in India

Here are Toll Free numbers in India .....very very useful...!!!! ☀Airlines Indian Airlines - 1800 180 1407 Jet Airways - 1800 225 522 Spice Jet - 1800 180 3333 Air India - 1800 227 722 Kingfisher -1800 180 0101 ☀Banks ABN AMRO - 1800 112 224 Canara Bank - 1800 446 000 Citibank - 1800 442 265 Corporation Bank - 1800 443 555 Development Credit Bank - 1800 225 769 HDFC Bank - 1800 227 227 ICICI Bank - 1800 333 499 ICICI Bank NRI -1800 224 848 IDBI Bank -1800 116 999 Indian Bank -1800 425 1400 ING Vysya -1800 449 900 Kotak Mahindra Bank - 1800 226 022 Lord Krishna Bank -1800 112 300 Punjab National Bank - 1800 122 222 State Bank of India - 1800 441 955 Syndicate Bank - 1800 446 655 ☀Automobiles Mahindra Scorpio -1800 226 006 Maruti -1800 111 515 Tata Motors - 1800 255 52 Windshield Experts - 1800 113 636 ☀Computers / IT Adrenalin - 1800 444 445 AMD -1800 425 6664 Apple Computers-1800 444 683 Canon -1800 333 366 Cisco Systems- 180...

विदेशी शब्द सूची : जानें कौन किस भाषा का शब्द है?

विदेशी शब्द सूची : जानें कौन किस भाषा का शब्द है? अंग्रेज (Angrej) किस भाषा का शब्द है? – डच भाषा अखबार (Akhbar) किस भाषा का शब्द है? – अरबी भाषा अचार (Achar) किस भाषा का शब्द है? – पुर्तगाली भाषा अदाल...

Delhi Districts Map, Districts of Delhi

There are eleven administrative or revenue districts in Delhi. Each of these district is headed by a District Magistrate (DM) also called Deputy Commissioner (DC), who reports to the Divisional Commissioner of Delhi. These 11 districts are divided into 33 sub-divisions of Delhi, each headed by a Sub-Divisional Magistrate (SDM). Below is the list of 11 districts and 33 sub-divisions of Delhi (with effect from September 2012). All 11 districts of Delhi fall under Delhi division. 1 New Delhi 2 Central Delhi 3 East Delhi 4 North Delhi  5 North East Delhi 6 North West Delhi 7 Shahdara 8 South Delhi 9 South East Delhi 10 South West Delhi  11 West Delhi