*_Daily one liner current affairs 28 November 2018_*
👇👇👇👇👇👇👇
_• इन्हें हाल ही में नवीन प्रत्यक्ष कर कानून की टास्क फ़ोर्स का कन्वीनर नियुक्त किया गया – अखिलेश रंजन_
_• वह राज्य जिसने हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने ग्रीन यूनिवर्सिटी (संशोधन) बिल, 2018 पारित किया – पश्चिम बंगाल_
_• इन्हें हाल ही में 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है – नागेश्वर राव गुंटूर_
_• वह स्थान जहां जी-20 सम्मेलन के आयोजन का उद्घाटन किया गया है - ब्यूनस आयर्स_
_• वह देश जिसमें मौजूद इंद्रधनुषी पर्वत पर 12 महीनों तक के लिए खनन पर रोक लगा दी है जो पर्यटकों के लिए यहां एक प्रमुख स्थल है – पेरू_
_• बार्कलेज़ की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में फ्लिपकार्ट को पछाड़कर यह कंपनी पहली बार सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है - एमेज़ॉन इंडिया_
_• संयुक्त राष्ट्र ने आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे इस देश की खाद्य व अन्य क्षेत्रों में मदद के लिए करीब 65 करोड़ रुपये का आपातकालीन फंड जारी किया है – वेनेज़ुएला_
_• रक्षा उद्योग में आविष्कार औऱ नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिये रक्षा मंत्री द्वारा आरंभ किया गया मिशन – रक्षा ज्ञान शक्ति_
_• वह कंपनी जिसे हाल ही में मिनीरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है – एनपीसीसी_
_• ‘माय नेम इज़ लखन’ तथा ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जैसे गीतों के गायक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मोहम्मद अज़ी_
Comments