*EDUCATION🎒🏫📚🎓 GROUP*
*संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भेजेगा रिमाइंडर*
एजुकेशन रिपोर्टर | अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड ऑनलाइन आवेदन
जमा करने में रही गलतियों में
संशोधन के लिए सभी शाला
प्रधानों को रिमाइंडर भेजेगा।
यह संशोधन 30 नवंबर को
शाम पांच बजे तक निशुल्क
कराए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया
हालांकि 19 नवंबर से ही शुरू
कर दी गई थी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
प्रशासन ने हाल ही में
ऑनलाइन आवेदन में रही
गलतियों को सुधारने का माैका
विद्यार्थियों को दिया था। इसके
लिए सभी शाला प्रधानों को
निर्देश जारी किए गए थे। इसके
लिए कई शालाओं ने पहले से
ही बोर्ड को संशोधन के लिए
सूचित कर दिया था। बोर्ड ने
यह निर्णय विद्यार्थियों के हित
में लिया था। कई संशोधन
ऑनलाइन नहीं हो पाएंगे,
इसकी भी सूची जारी की थी।
Comments