Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sports

दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप का हुआ आगाज

दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप का हुआ आगाज ⏰ आईसीसी अंडर -19 विश्व कप 2020 दक्षिण अफ्रीका में आरंभ हो चुका है। भारतीय टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा। भारत को टूर्नामेंट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा, जो अब तक चार खिताब अपने नाम कर चुका हैं। भारत U19 विश्व कप 2018 का विजेता है। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बाटा गया हैं। 🧰ICC के अध्यक्ष: शशांक मनोहर; मुख्य कार्यकारी: मनु साहनी; मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩