*भारत ईरान से तेल खरीदने में कौन सा सबसे बड़ा खरीददार देश है?*
(अ)- पहला
(ब)- दूसरा ☑️
(स)- तीसरा
(द)- चौथा
*व्याख्या भारत ईरान से तेल खरीदने में दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है पहले स्थान पर चीन है भारत की सकल घरेलू वृद्धि को बनाए रखने के लिए ईरानी तेल का व्यापार बहुत ही अहम है अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल करना पूरी तरह बंद कर दें*
*नई दिल्ली ने अपनी अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभाव के कारण ईरान से तेल आयात जारी रखने पर दबाव डाला था सितंबर में भारत यूएस 2+ 2 वार्ता के दौरान अमेरिका ने भारतीय पक्ष से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना खुद वाशिंगटन के हित में नहीं है*
*उस समय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और माइक पॉम्पियो ने ईरान से तेल आए जारी करने के मुद्दे पर चर्चा की थी भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है भारत के कच्चे तेल की कुल जरूरतों का 85% और प्राकृतिक गैस की आवश्यकताओं का 34% आयात से पूरा किया जाता है*
Comments
Online paise कैसे कमाए
Domain से पैसे कैसे कमाए
Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये
Interview questions and answers in Hindi
learn in hindi